Monday, 3 December 2018

सदगुरु की जय हो !


खोज करो अंतर उजियारी, दृष्टिवान कोई देखा हैं ।
गुरु भेदी का चरण भेद कर भक्त भेद पा लेता हैं।
: सदगुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज

व्यासानंद के उपास्य देव , सच्चे मित्र, सच्चे पिता, सच्ची माता, सभी कष्ट हरने वाले, सच्चे भाई, सच्ची बहन, सच्चे मालिक, आराध्यदेव, कृति स्वरूप, मूल रूप, गोत्र रूप, एक मात्र देवता, सुबुद्धि देनेवाले, भय को नष्ट करने वाले, सामर्थ्य देनेवाले, शक्ति प्रदान करने वाले, लज्जा रखने वाले, विनयशील बनाने वाले, उद्धार करने वाले सदगुरु महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज की जय हो! 💐

No comments:

Post a Comment